Tuesday 9 July 2019

15 Days Hair Oil से रुक गया बालों का झड़ना | Review & Uses | Hair Growth...



15 Days' Hair Oil से 15 दिन में बालों का झड़ना बंद, कुछ दिनों में आएंगे नए बाल
Best Hair Oil for Hair Fall | बालों का झड़ना रोकेगा...हमेशा के लिए !

ऑर्डर के लिए यहां क्लिक करें -
http://bit.ly/2J8FTMG

अगर आप लगातार झड़ते या झड़ चुके बालों से थक चुके हैं, और दोबारा बालों को उगाना चाहते हैं, तो यह तेल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। झड़ चुके बालों से दिखने वाली सिर की त्वचा भी इससे छुप जाएगी और आपके बालों का घनापन फिर लौट आएगा। जानिए कौन सा है यह तेल, और कैसे बनाया जाता है इसे - 15 Days Hair Oil से रुक गया हेयर फाल, सर्वे में 83 फीसदी कस्टमर्स ने किया दावा / 15 Days Hair Oil से रुक गया हेयर फाल, सर्वे में 83 फीसदी कस्टमर्स ने किया दावा

इन दिनों हेयर लॉस की प्रॉब्लम काफी आम है। पुरुष और महिलाएं दोनों इस प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं। बाल झड़ने की कई वजह हो सकती हैं, जैसे थायराइड, एनीमिया, प्रोटीन और विटामिन्स जैसे पोषक तत्वों की कमी आदि।

इस प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के लिए इन दिनों अधिकांश लोग आयुर्वेद पर भरोसा कर रहे हैं। आयुर्वेद में बालों को झड़ने से रोकने और उनकी ग्रोथ के लिए ढेरों नुस्खे मौजूद हैं। उन्हीं में से एक उपाय ‘15 days hair oil’ है। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं और यह पूरी तरह सुरक्षित है। ब्रांड के 2.5 लाख से ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं और इस दाम पर मिलने वाले तेलों में यह सबसे तेजी से प्रगति कर रहा है। इसके निर्माताओं का दावा है कि तेल का यूज करने वाले 83 फीसदी ग्राहक दोबारा से इसे यूज करते हैं। इनमें से अधिकांश संतुष्ट हैं।

क्या कहते हैं कस्टमर?
यह तेल कितना प्रभावी है, इसको लेकर हमने बैंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, इंदौर, भोपाल, दिल्ली सहित कई शहरों में इसके कस्टमर्स के साथ एक सर्वे किया। इस सर्वे में इसके अधिकांश कस्टमर्स ने कहा कि 15 days hair oil लगाने से उन्हें फायदा हुआ है। वे अपने उन दोस्तों, परिजनों और ऑफिस के सहकर्मियों को भी यह तेल सजेस्ट करेंगे, जिन्हें हेयर लॉस और डैंड्रफ की प्रॉब्लम है।

सर्वे का परिणाम :

83 फीसदी लोगों के बाल झड़ने कम हुए :
सर्वे में शामिल कम से कम 83 फीसदी कस्टमर्स ने बताया कि 15 days hair oil यूज करने के 15 दिन के भीतर ही बाल झड़ने रुक गए। दिल्ली के गौरव जैन बताते हैं कि वे 15 days hair oil का रेग्युलर यूज करते हैं और इससे उनका हेयर लॉस कम हो गया। इसी तरह भोपाल में पेशे से टीचर कमलेश (35 वर्ष) बताते हैं कि पिछले कई दिनों से उनके बाल काफी गिर रहे थे। इस पर उनके फ्रेंड ने 15 days hair oil सजेस्ट किया था। उन्हें सात दिन में ही इसके रिजल्ट मिल गए। कमलेश कहते हैं कि वे भविष्य में भी इस तेल को न केवल खुद यूज करेंगे, बल्कि उन लोगों को भी रिकमंड करेंगे जिन्हें बालों को लेकर प्रॉब्लम है।

भोपाल की ही शिवांगी का तो यहां तक कहना है कि उन्होंने केवल 5 दिन ही यह हेयर ऑयल यूज किया है और इसमें ही उनके बालों का गिरना काफी हद तक रुक गया है। वे इसका लगातार इस्तेमाल जारी रखेंगी ताकि उनका हेयर फॉल पूरी तरह से रुक सके। इसी तरह बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल पालोमी भी कहती हैं कि उनके बाल काफी हद तक झड़ने से रुक गए हैं। इसलिए उनके लिए तो यह काफी अच्छा है।

83 फीसदी ने कहा, बाल मोटे होने शुरू हो गए :

सर्वे में शामिल लगभग 83 प्रतिशत ने तो यह भी कहा कि न केवल उनके बालों का झड़ना रुक गया, बल्कि उनके बाल भी मोटे होने शुरू हो गए। ये वे लोग थे, जिन्होंने तेल का यूज लगातार किया। ऐसे ही एक कस्टमर और बेंगलुरु में सेल्समैन 30 वर्षीय सोनू बताते हैं कि हेलमेट पहनने के कारण उनके काफी बाल पतले हो गए थे और झड़ने भी लगे थे। लेकिन उन्होंने जबसे 15 days hair oil यूज करना शुरू किया, उनके बाल मोटे होने शुरू हो गए।

79 फीसदी कस्टमर्स के बालों से डैंड्रफ कम हुई :

हमने जिन लोगों का सर्वे किया, उनमें से अधिकांश के न केवल बालों का झड़ना रुक गया, बल्कि 79 फीसदी के बालों की सफेदी भी कम हो गई।

मुंबई में सीए 30 वर्षीय अविनाश कहते हैं कि पहले उनके बाल झड़ रहे थे, सफेद भी हो रहे थे। लेकिन उन्होंने जब से 15 days hair oil लगाना शुरू किया, उनके बाल झड़ने कम हो गए हैं। सफेदी भी कम हुई है।

मुंबई में एक कंपनी में मैनेजर चिन्मय कहते हैं कि वे बहुत दिनों से डैंड्रफ और हेयर फॉल की प्रॉब्लम का सामना कर रहे थे। फिर किसी ने उन्हें 15 days hair oil सजेस्ट किया। वे एक माह से यूज कर रहे हैं और इसके बेहतर रिजल्ट मिले हैं।

निष्कर्ष : बाजार में ऐेसे हजारों प्रोडक्ट हैं जो सस्ते होने के साथ-साथ आयुर्वेदिक होने का दावा भी करते हैं। 15 days hair oil आयुर्वेदिक हेयर ऑइल के प्रीमियम सेगमेंट में आता है, लेकिन इसके स्वयंसिद्ध नतीजे और हैंड प्रीपरेशन की वजह से प्रभावशीलता इसे यूनिक बनाती है। इससे यह HUL के इंदुलेखा और इमामी के केशकिंग को कड़ी टक्कर देता है।

ऑर्डर के लिए यहां क्लिक करें -
http://bit.ly/2J8FTMG

आगे जानिए, क्या है इस तेल में खास...
http://bit.ly/2J8FTMG